गन्ना किसानो ने क्रय केंद्र पर तौल व्यवस्था सही न होने के कारण किया हंगामा

मंडावली, औरंगपुर बसंता के गन्ना क्रय केंद्र पर दूसरे गांवों के किसानों का गन्ना तौलने पर स्थानीय किसान भड़क उठे। किसानों ने मिल प्रशासन से क्रय केंद्र पर तौल व्यवस्था को सुधारने की मांग की।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मंडावली क्षेत्र के गांव औरंगपुर बसंता में उत्तम शुगर मिल बरकातपुर का गन्ना क्रय केंद्र मौजूद हैं। रविवार को गांव के किसानों ने क्रय केंद्र पर तौल व्यवस्था सही न होने पर हंगामा मचा दिया। किसानों ने यह आरोप लगते हुए कहा की, गांव के गन्ना सेंटर पर दूसरे गांवों का गन्ना तौला जा रहा है। गांव गदाईका, मूस्सेपुर, नयागांव, मंडावली, सैफाबाद, मीरमपुर बेगा आदि के किसान गन्ना लेकर इस क्रय केंद्र पर आ रहे है। जसिके कारण स्थानीय किसानों को गन्ना तौल कराने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तौल करने वाले कर्मचारी सत्यवीर सिंह का कहना है कि, क्रय केंद्र के प्लॉट में दो दिन से गन्ना पड़ा है। जिससे गन्ना तौल में मुश्किलें आ रही है। प्लॉट से गन्ना उठ जाने के बाद तौल सुचार रूप से की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here